हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के उंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू के उंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।
शनिवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा के साथ मनाली. लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 नवंबर तक जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
उधर, पुलिस ने लाहौल के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे खराब मौसम अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। उन्होंने सभी होटल और होम स्टे मालिकों से अपील की है कि वे अपने मेहमानों को इस बारे में अवगत करवाएं।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बारिश के आसार हैं। 9 नवंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।