हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लु से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगान-राणाबाग सड़क मार्ग पर दरोट नामक स्थान के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इसमें एक युवक की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शव की शिनाख्त संदीप कुमार निवासी ब्रहाबाग डिगेढ़ के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को चार युवक कार में बैठकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। शबाड़ से आगे गुजरते समय दरोट नामक स्थान के पास कार चालक चंद्रेश कुमार गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।
वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे खेतों में लुढ़कते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों में राम लाल, राकेश कुमार और चालक चंद्रेश कुमार तीनों निवासी ओडीधार शामिल है।