हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। जिला शिमला के चिड़गांव के धमवाड़ी में हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां 3 बेसहारा पशुओं पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल पशुओं का उपचार पशुपालन विभाग के कर्मियों ने किया है।
जानकारी अनुसार धमवाड़ी के समीप गजीयाणी सड़क पर वीरवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन बेसहारा पशुओं के पांव पर तेजधार हथियार से वार किए जिससे पशु घायल हुए हैं।
शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पशुपालन विभाग के कर्मियों ने घायल पशुओं का उपचार किया है।