हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। पीएम मोदी ने हिमाचल दौरे के दौरान वीरवार को यहां के लोगों को कई बड़ी सौगातें दीं। प्रदेश की जनता को इससे काफी फायदा होगा। हिमाचल पहुंचे पीएम के भाषण और कार्यक्रम की ये 5 बड़ी बातें रहीं।
1. पहले सुविधाएं वहां देते थे, जहां राजनीतिक लाभ मिलता था
पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारें सुविधाएं वहां देती थीं जहां मेहनत कम लगती थी और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिल जाता था। इसलिए दुर्गम क्षेत्रों में सुविधाएं सबसे अंत में पहुंचती थीं। जबकि सबसे से ज्यादा जरूरत इन क्षेत्रों को ही थी। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को मैंने अपनी जिंदगी खपाते देखा है। दिल्ली में जाकर गुहार लगाते थे। कभी बिजली, कभी पानी तो कभी विकास में हक के लिए। लेकिन दिल्ली में कोई सुनवाई नहीं होती थी।
2. पहले की सरकारें उदासीन रहीं
हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था। कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारों तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं।
3. सीएम जयराम की तारीफ की
पीएम ने की सीएम की तारीफप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम टीकाकरण का अभियान चला रहे थे, तभी सोच लिया था कि हिमाचल के पर्यटन में कोई रुकावट न आए, इसलिए यहां टीकाकरण का काम सबसे पहले पूरा किया, बाकी राज्यों में बाद में हुआ।महामारी से आपकी जिदंगी बचाने के लिए जयराम ठाकुर और उनकी सरकार ने रात-दिन मेहनत की।
4. ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा में 800 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। हिमाचल के लिए लगभग तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण का भी शुभारंभ भी किया।
5. पीएम मोदी ने किया बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास
पीएम मोदी ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी का ऑनलाइन लोकार्पण किया।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरुनानक जी को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है।
6. वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही देश को चौथी और नई दिल्ली को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच 21 अक्तूबर से नियमित रूप से चलेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन चलेगी।