हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती करने के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। विभिन्न विभागों में आउटसोर्स कर्मचारी तैनात करने वाली 110 कंपनियों फर्जी पाई गई है।
प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों के लिए अभी नीति बनाने में लगी थी कि जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो गए। पता चला कि जिन कंपनियों ने कर्मचारियों को तैनाती दी है, उनमें से 15 ही सही पाई गई है। बाकी फर्जी पाई गई हैं।
इनके मालिक कौन हैं और ये कैसे सरकार से कमीशन खा रही थी, सरकार ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है। इन कंपनियों के दस्तावेज नहीं मिले है। हालंाकि, इसका कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार के निर्देशानुसार नीति बनने तक इनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी।
सरकार इनके लिए फायदे की नीति ला रही है। इसमें इनकी वेतन बढ़ोतरी से लेकर छुटिटयां देने, प्रमोशन आदि को लेकर प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कुल 27 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी है।
सोर्सः अमर उजाला