हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज यानि बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में दोपहर 3 बजे से होने जा रही है। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए यह बैठक काफी अहम होने वाली है।
इसमें आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नीति को मंजूरी मिल सकती है। सब कमेटी की बैठक जो मंगलवार को होनी थी, अब आज सुबह होने जा रही है।
इस कमेटी की मंजूरी के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में ले जाया जाएगा। चुनावी साल में सरकार इन कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर में विभिन्न शैक्षणिक, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के निर्णय भी हो सकते हैं।