हिमाचल चुनावः 35 सीटों पर कांग्रेस के टिकट तय, 3 पूर्व मंत्रियों पर भी खेला दाव, देखें पूरी लिस्ट

सोनिया गांधी और राहुल गांधी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। 35 सीटों पर टिकट तय किए गए है। इनमें कई सीटों पर जीते हुए विधायकों को टिकट दिया जा रहा है जबकि कई जगह पार्टी बड़ा दाव खेलने जा रही है।

मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने सभी 68 में से 46 विधानसभा सीटों पर मंथन किया। 46 में से 11 सीटों पर सहमति नहीं बन सकी। प्रत्याशियों की घोषणा जल्द होगी।

कांग्रेस तीन पूर्व मंत्रियों कौल सिंह ठाकुर को द्रंग, चंद्र कुमार को जवाली और प्रकाश चौधरी को बल्ह से टिकट देने जा रही है। इनके नाम पर सहमति बनी है। पांच पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी को दून, किरनेश जंग को पांवटा साहिब, सोहनलाल को सुंदरनगर, कुलदीप पठानिया को भटियात और राजेश धर्माणी को घुमारवीं से प्रत्याशी बनाया जाएगा।

पच्छाद से दयाल प्यारी, झंडूता से विवेक कुमार, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति बनी है। मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान 20 विधायकों को दोबारा प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया।

अब बाकी 33 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में आम राय बनाने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजे जाएंगे।

नाहन से अजय सोलंकी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, चंबा सदर से नीरज नैय्यर और मनाली से भुवनेश्वर गौड़ पर दाव खेलने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय चुनाव कमेटी ने ऐसे चेहरों को पहले चरण में प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है, जिन्हें पार्टी जिताऊ मान रही है।