सिरमौर में बादल फटाः बाढ़ में बही गाड़ियां, बिजली पोल गिरने से फैला करंट, एक की मौत

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले की मानगढ़ पंचायत में रविवार देर शाम बादल फट गया। भारी बारिश ने यहां भारी तबाही मचाई है। हालत यह है कि अचानक आई बाढ़ में कई गाड़ियां और दोपहिया वाहन तक बह गए।

बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा और पानी बडू साहिब पहुंचा जिसने तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि तेज पानी के बहाव से बडू साहिब में बिजली के पोल गिरने से चारों ओर करंट आ गया। इसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई।

इटरनल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तत्काल होस्टल के एक हिस्से को खाली करवा दिया है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा है। बादल फटने से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन और खेतों में फसलें बह गईं हैं। एकमात्र पुरातत्व विभाग के प्राचीन शिव मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है।

इसके साथ साथ बडू साहिब के नजदीक खैरी पुलिया भी टूट चुकी है। नुकसान कितना हुआ है इसका अंदाजा नहीं है। पच्छाद की बनाह घिन्नी पंचायत के मंडी खड़ना गांव का जसवंत सिंह खड्ड में पानी के बहाव की चपेट में आने से बह गया। देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *