कुल्लू हादसाः 3 आईआईटी छात्रों समेत अब तक 7 की मौत, अस्पताल में मची चीख-पुकार

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में आईआईटी वाराणसी के तीन छात्र भी शामिल हैं। ये सभी कुल्लू घूमने आए थे।

हादसे की सूचना के बाद सोमवार सुबह से ही अस्पताल में परिजनों का पहुंचना शुरू हो गया है। अस्पताल परिसर चीख पुकार से गूंजने लगा है। पुलिस के अनुसार कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में जलोड़ा के पास रविवार रात 8ः30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में गिर गया था।

इससे सात पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। मृतकों में 5 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं। घायलों को निकालने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को स्थानीय लोगों के साथ तीन घंटे लग गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों के मोबाइल भी गुम हो गए है।

इनका चल रहा इलाज
सड़क हादसे में घायल आईआईटी बीएचयू के दो छात्र और एक छात्रा भी शामिल हैं। यह सभी छात्र और छात्रा अपने निजी दौरे पर कुल्लू गए थे। घायल छात्रा कानपुर की रहने वाली निष्ठा बोदानी राजस्थान जयपुर निवासी लक्ष्य सिंह और हरियाणा फरीदाबाद निवासी ईशान गुप्ता शामिल है। यह सभी आईआईटी बीएचयू में चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *