हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश के राजस्व अधिकारी यानि तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। ये 24 और 26 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मांगें न माने जाने से निराश ये अधिकारी दो दिन छुटटी पर रहकर अपना विरोध जताएंगे। इस दौरान काम ठप रहेगा।
ये अधिकारी तहसीलदारों को सरकारी वाहन, आवास और पदोन्नति कोटा 45 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि इसके बाद भी उनकी मांगें नहीं मानीं तो 2 अक्तूबर के बाद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष एचएल घेजटा ने कहा कि पिछले पांच साल से सरकार से मांगें उठाई जा रही हैं लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई।
प्रदेश भर में करीब 400 तहसीलदार और नायब तहसीलदार सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 182 तहसीलदार हैं। सरकारी वाहन न मिलने से उन्हें फील्ड में काम पर जाने में परेशानी होती है।
पूर्व कांग्रेस सरकार में भी मामला उठाया था लेकिन कुछ वाहन देने के बाद सरकार ने चुप्पी साध ली। एचएएस काडर के लिए पदोेन्नति कोटा 35 से 45 फीसदी करने और सरकारी आवास देने की मांग भी पूरी नहीं की जा रही है।