हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के हजारों कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है। अनुबंध पर 2 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मचारियों को नियमित करने की कवायद शुरू हो गई है।
30 सितंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की सूचियां तैयार की जा रही है। सरकार हर साल 31 मार्च और 30 सितंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करती है।
इसी कड़ी में इस बार भी हर विभाग को ऐसे कर्मचारियों की सूचियां तैयार करने को कहा गया है। विधानसभा चुनाव से पहले इनकी सूचियां तैयार होगी। साथ ही इन्हें नियमित करने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।