हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के लाखों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। इन्हें अब रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण और नवीनीकरण करवाने के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
प्रदेश के 79 रोजगार कार्यालय में अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जा रही है। ऐसे में 8 लाख से अधिक युवा अब घर बैठे ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
पोर्टल का ट्रायल सफल रहने के बाद श्रम विभाग ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है। अभी तक युवाओं को रोजगार कार्यालय में जाकर लाइनों में लगने के बाद पंजीकरण करवाना पड़ रहा था।
अब घर बैठे ऑनलाइन ही पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके अलावा जरूरी दस्तावेज लगाकर रोजगार कार्यालय में अपना नाम रिन्यू यानी नवीनीकरण भी किया जा सकेगा।
इसके अलावा रोजगार कार्यालय से नौकरी संबंधी भेजे जाने वाले पत्र भी ऑनलाइन देख पाएंगे। अभी यह पत्र डाक के माध्यम से भेजे जाते थे। कई बार युवाओं को यह पत्र समय पर नहीं मिलते थे। अब पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।