हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। चुनावी साल में भाजपा सरकार ने शिक्षकों और चौकीदार के पदों पर तैनात कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए।
एसएससी शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित रखने के लिए एसएमसी नीति के क्लॉज-10 को समाप्त करने की मंजूरी दी गई। इसके साथ क्लॉज-9 जोड़ा गया है।
एसएससी शिक्षकों को हर माह एक कैजुअल लीव और मैटरनिटी लीव का लाभ भी मिलेगा। इससे करीब 2500 एसएससी शिक्षक लाभान्वित होंगे।
सरकार ने चौकीदारों को भी बड़ी राहत दी है। 12 साल से पार्ट टाइम सेवाएं दे रहे पंचायत चौंकीदार दैनिक वेतनभोगी बनाए जाएंगे।
इससे भविष्य में नियमित भी हो पाएंगे। बैठक में उम्मीद थी कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नीति को लेकर भी चर्चा होगी। लेकिन फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।