हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश के सिरमौर जिले के हाटी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल की अनुसूचित जनजाति की सूची में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
जल्द ही अब हाटी समुदाय जनजाति की श्रेणी में आ जायेगा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान (अनुसूचित जनजाति आदेश, 1950) में कुछ संशोधन के लिए संसद में ‘संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022’ लाने की मंजूरी दी है।
संशोधन के जरिये हिमाचल के सिरमौर जिले के ट्रांसगिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को एसटी में शामिल किया जाएगा। वहीं प्रदेश मे पहले से ही अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित समुदाय को इससे बाहर रखा जाएगा।
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय केबिनेट के इस फैसले से क्षेत्र के 1.50 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से सिरमौर जिले में रहने वाले हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा प्रदान करते के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनजाति का दर्जा मिलने से अब इस क्षेत्र के लाखों लोगों को नीति के अनुसार सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण का लाभ मिलेगा।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय फैलोशिप, उच्च श्रेणी की शिक्षा, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम से रियायती ऋण का लाभ मिलेगा।