कैबिनेटः 4500 शिक्षकों, एनटीटी की भर्ती की तैयारी, इन प्रस्तावों को भी मिल सकती है मंजूरी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है। मंत्रिमंडल की बैठक 15 सितंबर को प्रस्तावित है। इस बार बैठक में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है।

हाल ही में वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा है। उम्मीद है कि इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। हजारों युवा इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जाना है। मंत्रिमंडल की बैठक में भर्ती के नियमों को मंजूर किया जाएगा।

इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की तारीख तय हो सकती है। सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावित है कि इसी माह लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर जारी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *