हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। 15 अगस्त के बाद से हिमाचल में जारी भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद अब सात जिलों में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
प्रदेश के लिए जारी किए गए राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ आने का खतरा है।
हिमाचल: बादल फटने से सड़कें-घर हुए तबाह, बच्चों-पंचायत प्रधान समेत मलबे में मिले 11 शव
मलबे में मिले मां से लिपटे मासूमों के शव, प्रधान का पूरा परिवार दफन, पूरा गांव रोया
ऐसे में नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी इस तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है। ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर शनिवार को धीमा भी पड़ गया है।