हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सूचना के अनुसार सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास हुए भूस्खलन से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां दब गई हैं।
मौके पर अभी भी मलबा पड़ा है और सड़क बंद है। उधर, शिमला से लेकर कुफरी तक देर रात से ही लंबा जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि कई जगह सेब की बड़ी गाड़ियां सड़क पर फंसी है जिससे लंबा जाम लगा हुआ है।
पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह लगे इस जाम से स्कूली बच्चे भी परेशान हुए हैं।