हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में रविवार को कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। दोपहर बाद कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 19 अगस्त तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है।
मौसम विभाग ने अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी.नालों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिलों में व्यवस्था देखने को कहा गया है।