पेंशन महारैली LIVE: विधानसभा की ओर चले हजारों कर्मचारी, बोले साडा हक इथे रख, विपक्ष का वाकआउट

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क

12:05 बजे। हजारों कर्मचारी चौड़ा मैदान पहुंच गए हैं। यहां से अब विधानसभा के लिए रैली निकलने वाली है। उधर विपक्ष ने विधानसभा में वाकआउट कर दिया है।

11:40 बजे – ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर सैंकड़ो कर्मचारी शिमला के चौड़ा मैदान में पहुंचना शुरू हो गए है। यहां पर मंच लगाया गया है।

कर्मचारी वाया बालूगंज चौड़ा मैदान पहुंच रहे है। थोड़ी ही देर में रैली शुरू होने वाली है।

राजधानी शिमला में शनिवार को हो रही रैली के लिए पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

प्रदेश विधानसभा के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 103 टनल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है।

कर्मचारियों की रैली से यातायात बाधित ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

फिलहाल शहर के सर्कुलर रोड समेत सभी सड़कों पर बसों और गाड़ियों की आवाजाही सामान्य है।

पूरी हर अपडेट के लिए हम से जुड़े रहिए www.himachalraider.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *