
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग और सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में अब खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने को कहा गया है।
इस दिन पढ़ाई नहीं होगी और बच्चे सिर्फ इस दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में स्कूलों को अपने अपने खेल मैदान भी दुरुस्त करने को कहा गया है।
प्रदेश के कई निजी स्कूलों में पहले ही शनिवार को फन डे रखा जाता है। अब इसी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी मस्ती की पाठशाला लगेगी। इसका उदेश्य है कि बच्चे खेलकूद में भी हिस्सा लें ताकि वे स्वस्थ बने रहे।
प्रदेश में स्कूलों में नया शेक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में इसी सत्र से इसे लागू करने को कहा गया है।
