
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में जेबीटी और क्राफ्ट एंड वोकेशनल शिक्षकों के खाली पद बैच वाइज आधार पर भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हर जिले में काउंसलिंग की तिथि तय कर दी गई है।
इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 810 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे।
तीन मार्च से यह भर्ती शुरू होगी। शिमला में 90 पदों के लिए तीन मार्च को काउंसलिंग होगी।
उधर, सोलन में चार, सिरमौर में पांच, बिलासपुर में सात, हमीरपुर में 8, ऊना में 9, मंडी में 11, कुल्लू में 12, लाहुल स्पीति में 14, कांगड़ा में 16 और चंबा में 18 मार्च को काउंसलिंग होने जा रही है।
विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग में कई दस्तावेज साथ लाने को कहा गया है। इसमें बीएड डिग्रीधारक भी भर्ती में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे।
इसमें वही प्रार्थी पात्र होंगे, जिन्होंने जमा दो में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही जेबीटी, डीएड, डीएलएड, बीएड के साथ जेबीटी का टेट भी पास किया हो।
शिमला में इस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रार्थियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला कसुम्पटी पहुंचना होगा।
