एचपी यूनिवर्सिटी का अनूठा फरमान, पौधे लगाओ और नंबर पाओ, पर अगर सूखा तो….

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने एक नई पहल की है। इसमें छात्रों को अपनी डिग्री के समय में संस्थान के परिसर या इसके आसपास एक औषधीय पौधा लगाना होगा।

इसके लिए छात्र को एक क्रेडिट भी दिया जाएगा। डिग्री के लिए तय अवधि के दौरान इसकी देखरेख भी करनी होगी। इसके बाद ही क्रेडिट मिलेगा। एचपीयू पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर एक गतिविधि के रूप में शामिल करने जा रहा है।

राज्यपाल के दिशा निर्देशों पर विवि ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को पौधरोपण और उन पौधों का रखरखाव करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने को कहा है।

यह यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेनेे वाले हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य किया जाएगा। यूजी और पीजी डिग्री कोर्स के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर एक पौधा लगाने उसका रखरखाव करने पर एक क्रेडिट डिग्री में जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लागू की जाएगी।

औषधीय पौधे लगाने की इस मुहिम के लागू होने पर प्रदेश भर में हर वर्ष 70 से 75 हजार औषधीय पौधे लगना शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *