वाह बेटी! जर्मनी में शोध करेगी हिमाचल की शिवांगी, मिलेगी 2.65 लाख स्कॉलरशिप

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम चमकाया है। प्रदेश के उना के अंब की शिवांगी धीमान का जर्मनी के कार्लसु प्रौद्योगिकी संस्थान में सहायक अनुसंधान वैज्ञानिक पद के लिए चयन हुआ है।

शिवांगी भौतिक विज्ञान विषय पर अनुसंधान करेंगी। शिवांगी को लगभग तीन साल के अनुसंधान कार्यक्रम के बाद पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

शोध के दौरान प्रतिमाह 3100 यूरो 2,65000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। शिवांगी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मल स्कूल ऊना से प्राप्त की। आइसीएससी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से पास की है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एवं रिसर्च मोहाली से भौतिक विज्ञान 89 सीजीपीएके साथ उत्तीर्ण की है। शिवांगी के पिता अजय धीमान मुख्य अध्यापक हैं और माता संदेश धीमान टीचर हैं।

शिवांगी ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता, पिता, दादा धनीराम और दादी कौशल्या धीमान को दिया है।

नोटः अगर आपकी भी कोई सक्सेस स्टोरी है तो हमसे ईमेल himachalraider@gmail.com पर शेयर करें। हम उसे प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *