
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही राहत भरी खबर आने वाली है। एचआरटीसी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 130 पद भरेगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर इन पदों के लिए लिखित परीक्षा लेगा।
ये पद रोस्टर के हिसाब से विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। एचआरटीसी जूनियर अकाउंटेंट के 22 पदों पर भी भर्ती करेगा। ये सभी पद भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार भरे जाएं।
जेओए आईटी के पदों को भरने के लिए आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख तय करेगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट और फिर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
जेओए आईटी के लिए ये पद होंगे आरक्षित
वर्ग पदों की संख्या
अनारक्षित 34
ईडब्ल्यूएस 19
अनारक्षित 02
अनुसूचित जाति 22
अनुसचित जाति बीपीएल 16
अनुसूचित जाति डब्ल्यूएफएफ 01
अनुसूचित जनजाति 04
अनुसूचित जनजाति बीपीएल 01
ओबीसी 25
ओबसाी बीपीएल 05
ओबीसी डब्ल्यूएफएफ 01