सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना शर्मा की सोच को सलाम, सभी बच्चों को बांटे गर्म कोट

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू जिले में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस की प्रधानाचार्या ने सबके लिए मिसाल कायम की है। प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा ने ऐसा काम किया है जिसकी सब सराहना कर रहे है।

काईस स्कूल में कुल 365 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। ये अब ठंड में नहीं ठिठुरेंगे। प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा की मदद से स्कूल के सभी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए एक एक गर्म कोट दिया गया।

इसका सबसे ज्यादा फायदा उन छात्रों को हुआ है, जो गरीब हैं। इसके लिए स्कूल में एक समारोह रखा गया। इसमें उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला मुख्यातिथि तौर पर शामिल हुए।

प्रधानाचार्या ने कहा कि यदि आप दूसरों की जिंदगी बेहतर नहीं बना सकते तो समझें आप अपना समय बरबाद कर रहे हैं। जितना समाज आपको देता है, उतना आपको समाज को लौटना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में उनका सहयोग स्कूल के सहपाठी ने भी दिया। वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इस पर करीब चार लाख रुपये खर्च किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *