शाबाश बेटीः कंरट ने छीन लिया था हाथ, पर नहीं मानी हार, अब कदम चूमने लगी कामयाबी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। एचपी यूनिवर्सिटी की छात्रा अंजना ठाकुर के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। विवि से बॉटनी विभाग की पीएचडी शोधार्थी अंजना ठाकुर नागपुर में होने वाली प्रतिष्ठित इंडियन साइंस कांग्रेस में भाग लेंगी।

वह साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के शिमला चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह सीएसआईआर की जूनियर रिसर्च फेलो भी हैं। अंजना ठाकुर दिव्यांग होने के बावजूद किसी से कम नहीं हैं।

अंजना की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने उन्हें बधाई दी है। सम्मेलन की इस बार की थीम सत्तत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं महिला सशक्तीकरण रखा गया है।

अंजना ठाकुर करसोग के पांगणा की रहने वाली हैं। बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली अंजना ने करसोग कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी, तो करंट लगने से उनका दाहिना हाथ चपेट में आ गया।

हाथ को काटना पड़ा। बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बाएं हाथ से लिखने का अभ्यास किया। अंजना ठाकुर ने अच्छे अंक लेकर बीएससी और फिर विवि से एमएससी में प्रवेश लिया।

पहले ही प्रयास में यूजीसी की नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की। वर्तमान में वे प्रदेश विश्वविद्यालय में बॉटनी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ धीरज सिंह रावत के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं। अंजना वनस्पति विज्ञान में शोध कर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *