हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा जागृति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संसद भवन में भाषण देकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
जागृति ने अपने भाषण पर सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। संसद भवन में जयंती पर भाषण देने के लिए देशभर से सात स्वयंसेवकों का चयन किया गया था, जिनमें एक जागृति धीमान भी रहीं।
प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने जागृति की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि यह हिमाचल के गर्व का विषय है। जागृति ने पूरे आत्मविश्वास से संसद भवन में अपने विचार रखे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. किरण ने जागृति का सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की।