
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर के सलापड़ की रहने वाली श्वेता वर्मा ने एम्स की नर्सिंग अफसर की भर्ती पात्रता परीक्षा में 99.91 प्रतिशत हासिल कर आल इंडिया स्तर पर 85वां रैंक हासिल किया है।
सामान्य महिला वर्ग में श्वेता का 33वां आल इंडिया रैंक है। टॉपर होने के नाते देश में कुल 17 एम्स में से कहीं भी श्वेता स्वेच्छा से नर्सिंग अफसर के रूप में सेवाएं दे सकेंगी।
श्वेता ने शिमला से स्कूली शिक्षा के उपरांत शिमला के नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग और आईजीएमसी शिमला से एमएससी नर्सिंग की है।
श्वेता की माता हिमाचली देवी गृहिणी हैं, जबकि पिता चंद्रकांत वर्मा राज्य बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।