HPU: इक्डोल ने जारी किया यूजी-पीजी के दाखिले के शेड्यूल, देखें

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इक्डोल ने एडमिशन पोर्टल खोल दिया है।

इक्डोल की ओर से जारी किए गए प्रवेश शेड्यूल के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए पोर्टल खोल दिया है। 20 अक्तूबर प्रवेश को आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है।

छात्र इन कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए एडिमशन पोर्टल के लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इक्डोल की वेबसाइट पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी कोर्स का प्रोस्पेक्टस छात्रों के लिए उपलब्ध करवाई गई है।

इक्डोल में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया जाएगा। इसमें यूजी कोर्स में बीए, बी कॉम, वार्षिक कोर्स को बीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा।

पीजी कोर्स में एमए सेमेस्टर सिस्टम कोर्स में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, म्यूजिक, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र और एम कॉम के अलावा एमए जेएमसी में दो वर्षीय कोर्स के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।

एमबीए के सेमेस्टर सिस्टम में एआईसीटीई से अप्रूव दो वर्षीय सेमेस्टर सिस्टम कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर रहेगी। शिक्षा कोर्स बीएड दो वर्षीय कोर्स, एमए एजूकेशन दो वर्षीय कोर्स के के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चर अक्तूबर तय की गई है।

डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड, डिप्लोमा इन योगा स्टडीज में प्रवेश के लिए बीस अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *