
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। जंगली मशरूम खाने के शौकीन जरा सावधान हो जाए। शिमला के रोहड़ू में नेपाली मूल के परिवार ने जंगली मशरूम खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।
बाद में आईजीएमसी अस्पताल में 30 वर्षीय महिला और उसके छह साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहरा है कि पहले मां ने दम तोड़ा और बाद में बच्ची की मौत हो गई।
जंगली मशरूम खाने से इसका जहर उनके शरीर में फैल गया और दोनों की मौत हो गई। डाक्टरों का कहना है कि दोनों को बचाने की बेहद कोशिश की गई लेकिन मशरूम का जहर उनके शरीर में काफी फैल चुका था जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का यह परिवार जुब्बल के पंदराणू सैंज में पांच माह से रह रहा है। पूरे परिवार ने यह जंगली मशरूम की सब्जी खाई जिसमें से महिला सोनू पत्नी धन बहादुर और उनकी 6 साल की बेटी वंशिका की तबीयत खराब हो गई।