हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
राज्य के कई भागों में तीन और चार अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पांच अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और चंबा जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।