
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। सोलन से बड़ी खबर आ रही है। यहां कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड के पास सड़क का ज्यादातर हिस्सा ढह गया है।
वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया है। जिससे देर रात 02:45 बजे से वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी है।
सोलन पुलिस की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।
इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही की जा सके।