
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बिलासपुर में बलोह फोरलेन पर सतलुज में समाई सूमों में लापता हुए दो युवकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर अभी भी सर्च आपरेशन जारी रखा गया है।
लेकिन तीन दिन बाद भी इनका कोई पता नहीं लगा है। अब सर्च ऑप्रेशन का आज दायरा 3 से 4 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।
सर्च ऑप्रेशन में जुटी टीमें बलोह से कंदरौर तक सतलुज नदी में दोनों युवकों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि हादसे में एक गाड़ी सतलुज नदी में समा गई थी।
इस गाड़ी में 2 युवक सवार थे। दो दिन पहले प्रशासन ने सतलुज नदी से टाटा सूमो को तो बाहर निकाल लिया लेकिन गाड़ी में सवार दो युवकों का कोई पता नहीं लग सका है।