हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के कई भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 28 फरवरी व 1 मार्च को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
26 व 27 फरवरी को भी एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 1 मार्च के लिए ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मध्य व निचले एक.दो भागों में 28 फरवरी व 1 मार्च को अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है। 1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल.स्पीति जिले के कई भागों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है।