हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार सवार इसकी पत्नी और बेटी को चोटें लगी हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार आनी के महेश्वर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर आनी से अपने गांव की ओर जा रहे थे कि अचानक डिंगनाले के पास कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें- सेल्फी का जुनून पड़ा भारी, हिमाचल आये सैलानी ने गवां दी जान
हादसे में तीनों जख्मी हो गए। साथ लगते गांव के लोगों ने इन्हें आनी अस्पताल पहुंचाया। यहां गभीर रूप से घायल महेश्वर की मौत हो गई। वहीं, बेटी और पत्नी को उपचार दिया जा रहा है।
पढ़ना न भूले- जब पत्नी और बेटे ने धुन दिया बेचारा पति, पहले चपल फिर ईंट से मारा