हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में 15 मील के पास फोटो खींचते समय एक पर्यटक ब्यास नदी में गिर गया। हादसे में इस सैलानी की ब्यास नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान आर्यन खान पुत्र शकीर अली निवासी जगतपुरी कृष्णा नगर दिल्ली के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक संतोष मेडिकल काॅलेज गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से काॅलेज टूअर पर मनाली घूमने आया हुआ था।
रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि 15 मील पुल पर फोटो खींचते समय एक पर्यटक अचानक पांव फिसलने के कारण ब्यास नदी में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नदी में गिरे आर्यन को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला।
इसे सिविल अस्पताल मनाली ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।