हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र में नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या मामले को सिरमौर पुलिस की एसआईटी टीम ने सुलझा दिया है।
पुलिस ने इस मामले में चाढ़ना निवासी 34 वर्षीय आरोपी को दबोचा है। संगड़ाह क्षेत्र के गांव चाढ़ना में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की 3 दिन पहले हत्या कर दी गई थी। हत्या किसने की, इसका पता नहीं चल पा रहा था।
इसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए सिरमौर पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर जांच आगे बढ़ाई और हत्या के आरोपी कश्मीर सिंह को दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ महीने पहले नेपाली व्यक्ति को दो हजार रुपये उधार दिए थे। नेपाली शराब बेचने का भी काम करता था। आरोपी चार दिन पहले इससे शराब लेने गया। शराब के पैसे नहीं दिए।
उधर, नेपाली मूल के व्यक्ति ने जब शराब के पैसे मांगें तो आरोपी ने कहा कि उसके दिए दो हजार रुपये में से इसे काट लेना। इस पर विवाद हो गया। बाद में आरोपी ने नेपाली की हत्या कर दी।