हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के रोहड़ू में देर रात लोअर कोटी गांव में दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। आगजनी से करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया है। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि लोअर कोटी निवासी राजेंद्र सिंह ठाकुर का दोमंजिला मकान में अचानक आग की चपेट में आ गया। लकड़ी के बने मकान में आग तेजी से फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग भड़क गई।
घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन सड़क न होने के कारण दमकल वाहन को डेढ़ किलोमीटर पीछे ही रोकना पड़ा।
चंद घंटों में ही जीवन भर की कमाई राख हो गई। फिलहाल आग से किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है।