हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल से बड़ी खबर आ रही है। यहां मंडी पठानकोट एनएच पर जोगिंद्रनगर बाजार में एक तेज रफतार बाइक ने पैदल अपने बच्चों के साथ जा रही महिला को बुरी तरह रौंद दिया।
हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया है। तीनों घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान मां ने दम तोड़ दिया है।
मृतका अंजू देवी निवासी तोबड़ी जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी। घायल बच्चों की पहचान पांच साल के कार्तिक और तीन साल की बंधु के रूप में हुई है।
अस्पताल में गुस्साए लोगों ने विरोध जताया और पुलिस पर सवाल उठा दिये । फिलहाल मामले की जांच चल रही है।