हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। गुजरात के अहमदाबाद में चल रही 36वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचली बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार का दिन हिमाचली खिलाड़ियों नाम रहा।
महिला टीम जहां कबड्डी के फाइनल में पहुंच गई है वहीं, पहलवान रानी ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। रानी ने कुश्ती के 76 किलोग्राम वर्ग में रजत प्राप्त किया है। रानी का फाइनल में मुकाबला दिल्ली की अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या कांकरान से हुआ। रानी हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रही हैं। रानी सिरमौर की रहने वाली हैं।
कबड्डी सेमीफाइनल में हिमाचल की टीम ने रोचक मुकाबले में हरियाणा को एक अंक से हराकर फाइनल का टिकट कटवा दिया। सिरमौर की रहने वाले साक्षी, बिलासपुर की निधि और पुष्पा राणा के बेहतर खेल के चलते टीम ने मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।