दीवाली से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा देने की तैयारी में सरकार, बुलाई कैबिनेट

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हजारों कर्मचारियों को दीवाली से पहले सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसके लिए जयराम सरकार ने 6 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

चुनाव से पहले यह सरकार की आखिरी कैबिनेट भी हो सकती है। इस बैठक में कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त देने को लेकर फैसला लिया जाएगा। वित्त विभाग के अनुसार इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

दीवाली से पहले ही दूसरी किस्त जारी करने को लेकर भी फैसला लिया जाना है। इसे मंजूरी मिलने से प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। दीवाली से पहले 40 से 60 हजार रुपये की दूसरी किस्त उनके खाते में आ सकती है।

बैठक में आम जनता से जुड़े कई प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे है। इसमें स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थान अपग्रेड करने को लेकर फैसले होने है। इसके अलावा राजस्व अधिकारियों, शिक्षकों से जुड़े प्रस्ताव भी इस बार कैबिनेट में लगने की उम्मीद है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और जलवाहकों के लिए भी तैयार हो रहा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपाशा सदन में एक शाम मंडी के कर्मचारियों के नाम कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें सीएम ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल निर्धारित करने और जलरक्षकों को आठ साल में दैनिकभोगी की श्रेणी में लाने पर सरकार विचार करेगी।

अभी जलरक्षकों की अंशकालिक अवधि 12 साल निर्धारित है। मुख्यमंत्री ने उन्होंने कहा कि एचआरटीसी परिचालकों और कर्मचारियों की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि राज्य के एक लाख से अधिक न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों को लाभान्वित करने के साथ.साथ उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम र्मचारियों के समान डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का लाभ प्रदान करने के लिए एनपीएस के योगदान को 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है।

ग्रेच्युटी की ऊपरी सीमा बढ़ा दी गई है। एनएचएम कर्मचारियों से संबंधित समस्या का जल्द समाधान होगा। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए हाउस, बिल्डिंग एडवांस की दरों, पात्रता और सीलिंग में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है और हाउस बिल्डिंग एडवांस की अधिकतम सीमा अब मूल वेतन का 25 गुना होगी।

सीएम ने मंडी में एनजीओ भवन के लिए 15 लाख और मंडी में कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास की मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम शर्माए प्रदेश कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्विनी ठाकुरए एनजीओ फेडरेशन के महासचिव राजेश शर्माए मंडी सदर के विधायक अनिल शर्माए बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधीए द्रंग के विधायक जवाहर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *