बारिश का कहरः मंडी में गाड़ियों पर दरका पहाड़, कुल्लू में बादल फटने से बही दुकानें, देखें लाइव वीडियो

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश से भारी तबाही हुई है। कुल्लू जिले में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां आनी में भारी बारिश से कई दुकानें भी बह गईं। कई गाड़ियां भी मलबे में दबने की आशंका है।

आनी खंड में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। उधर, मंडी जिले में भी बारिश का कहर जारी है। यहां सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी जलमग्न हो गई है। चांबी पंचायत एक निर्माणाधीन मकान का मलबा गिरने से दूसरे मकान के लोग दब गए। जेसीबी की मदद से इन्हें निकाल लिया गया है।

जिले में कई सड़कें और नेशनल हाइवे बंद हो गए हैं। उधर सात मील से बड़ी अपडेट आई है। यहां वोल्वो समेत कुछ वाहन भूसंखलन की चपेट में आए है। बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ियों पर पत्थर गिर गए। लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

जिला सोलन में भी कई सड़कें बंद हो गई हैं। सिरमौर और शिमला जिले में भी भारी बारिश से कई सड़कें बंद है। इन जिलों में पेयजल परियेाजनाएं भी ठप हो गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज हिमाचल रेडर को भी फालो कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *