हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की बेटी का देश की नामी अमेजन इंडिया वेबसाइट के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर की शगुन कटोच जल्द ही अमेजन में अपनी सेवाएं देंगी।
शगुन को 45.50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है। जानकारी के अनुसार शगुन बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। करीब 12 हफते तक चले ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद शगुन कटोच को सफल घोषित किया गया है।
शगुन मूलतः कांगड़ा के पालमपुर के गांव रजेहड़ की रहने वाली हैं। पिता एसडीएम कार्यालय पालमपुर में तैनात हैं जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहड़ा में टीचर हैं।