हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ज्वालामुखी के दरंग में दिन के समय यह हादसा हुआ।
यहां एक बस और स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी पर ज्वालामुखी के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सवार थे। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीखा मोड़ होने के कारण अचानक यह हादसा हुआ। स्कूल बस के नीचे आ गई जिससे चालक कांग्रेस नेता को गंभीर चोटें लगीं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ज्वालामुखी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया और बस के नीचे फंसी स्कूटी को कड़ी मशक्कत से निकाला। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।