हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सरकारी नौकरी की तलाश में एमए और एमबीए पास युवा अब चपरासी, चौकीदार और चालक तक की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैँ। हिमाचल में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से की जा रही भर्ती में ऐसे सैकड़ों आवेदन आए हैँ।
जानकारी के अनुसार चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए बोर्ड ने आवेदन मांगें थे। ये पद अभी डेलीवेज तौर पर भरेंगे। लेकिन कुल आठ पदों के लिए 1200 से ज्यादा युवाओं ने आवेदन कर दिया।
इन पदों के लिए योग्यता आठवीं और दसवीं पास थी। अब बोर्ड भी सकते में हैं कि आखिर इतने पढ़े लिखे युवाओं के आवेदन कैसे रद्द किए जाएं। फिलहाल इसमें अभी फीस जमा करने की प्रक्रिया चल रही हैँ।
लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के कारण युवा मजबूर हो गए हैं। इसीलिए हिमाचल में चतुर्थ श्रेणी की जो भी भर्ती निकल रही है, उसमें सभी आवेदन कर रहे हैँ। हाल ही में लोक निर्माण विभाग की ओर से मल्टी टास्क वर्कर भर्ती करवाई गई जिसमें डिग्रीधारक भी सीमेंट की बोरी उठाते दिखे थे।