शिमला समर फेस्टिवलः अंतिम दिन मालरोड पर डाली नाटी, बॉलीवुड सिंगर मोनाली ने सबको नचाया

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के आखिरी दिन रविवार को मालरोड पर भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से महानाटी का आयोजन किया गया। इसमें 250 महिलाएं नाटी पर एक साथ थिरकीं।

रंग.बिरंगे पारंपरिक परिधानों और सिर पर ढाठू पहनकर महिलाओं ने नाटी डालकर महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। पर्यटक भी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाने पर विवश हो गए।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक पल को कैमरों में कैद किया। भाषा एवं संस्कृति विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित महानाटी में जिला की विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण विकास विभाग से ठियोग, मशोबरा, बसंतपुर और टुटू की टीमों ने भी भाग लिया।

इसके अलावा संस्कृतिक कला मंच ठियोग ने वाद्य यंत्र वादन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं रात के समय सांस्कृतिक संध्या पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर की आवाज का खूब जादू चला।

मोनाली ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मोह मोह के धागे, सवार लूं, सहित अन्य गानों की शानदार प्रस्तुति दी। अंतिम संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *