बधाई: हिमाचल की बेटी चांदनी को दादा साहेब फालके टीवी अवार्ड

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। सोनी टीवी के ‘कामना’ धारावाहिक में बेहतरीन अदाकारी के लिए मंडी के गोहर से संबंध रखने वाली अभिनेत्री चांदनी शर्मा को दादा साहेब फालके टीवी अवार्ड से नवाजा गया है।

रविवार देर रात सेंटाक्रूज स्थित ताज होटल में हुए अवार्ड शो में उन्हें यह सम्मान मिला। इस दौरान टीवी इंडस्ट्री से जाने माने लोग मौजूद रहे।

चांदनी ने बताया कि यह सम्मान पाकर भविष्य में अधिक बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। कामना’ धारावाहिक में अपने किरदार आकांक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि यह किरदार निभाते समय लगता ही नहीं कि मैं एक्टिंग कर रही है।

इसका बहुत सा श्रेय लेखकों को जाता है, जिन्होंने इतनी खूबसूरती से आकांक्षा के किरदार को गढ़ा है। यह रील किरदार मेरी रियल जिंदगी से मेल खाता है।

आकांक्षा और मैं, दोनों एक ही शहर से हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। मुझे एक बेहतर जिंदगी का अनुभव करने की ख्वाहिश थी और इसलिए मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई। आकांक्षा के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

चांदनी शर्मा हिमाचल के मंडी जिला के गोहर से संबंध रखती है। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत नेटवर्किंग से की थी। 2014 में उन्हें भारतीय राजकुमारी विजेता 2014 के खिताब से नवाजा गया।

इसके बाद उन्हें मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ड्रीम गर्ल ऑफ द ईयर इंटरनेशनल 2015 से टाइटल से सम्मानित किया गया। चांदनी इसके बाद कुछ वर्षों तक नेटवर्किंग उद्योग में सक्रिय रही।

2019 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू डार्क लाइट से किया। इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई। 2020 में चांदनी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू सीरियल ‘इश्क में मरजावां 2’ से किया।

source-amarujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *