हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। मोस्ट विवेशियस हिमाचल सीजन-6 में शिमला की आंचल पांटा ने पहला स्थान हासिल किया है।
आंचल पांटा शिमला के चौपाल की रहने वाली है। वर्तमान में वह शिमला के आरकेएमवी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
हमीरपुर में तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए आंचल पांटा में पहला स्थान हासिल किया है।
इस प्रतियोगिता में कुल्लू की टीना ने पहली जबकि धर्मशाला की मेहर दूसरी रनरअप रही।