हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है। जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में दुख की सरकार चल रही है जो बहुमत खो चुकी है।
कहा कि जिस तरह कांग्रेस का विलोपन हो रहा है उससे आने वाले समय में कांग्रेस खोजे नहीं मिलेगी। जयराम ठाकुर चौड़ा मैदान में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा से पहले रोड शो में भी भाजपा नेताओं ने भाग लिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरी देने की बजाय 10 हजार युवाओं को नौकरी से निकाल दिया। अपनी नौकरी के परिणाम जारी करने के लिए शिमला में बेरोजगार युवाओं ने महीनों तक डेरा डाला।
कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना कोई गारंटी दिए महिलाओं का किराया आधा किया तथा बिजली और पानी के बिल माफ किए। इसके अलावा हिमकेयर से 5 लाख का निशुल्क इलाज के साथ सहारा योजना दी।
वहीं, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सरकारी संस्थानों की तालाबंदी शुरू कर दी। इतना ही नहीं हिमकेयर योजना से जहां इलाज रुक गया हैए वहीं सहारा योजना की पैंशन भी रोक दी गई है।