सरकार जल्द जांच कर पकडे आरोपी और सुनिश्चित करे सजा, ताकि बनी रहे शाति व सुरक्षा की भावना
हिमाचल रेडर, शिमला
हिमाचल की शीतकालीन विधानसभा तपोवन मे खालीस्तानी झंडे लगाने के मामले की आम आदमी पार्टी ने निंदा की है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आई डी भंडारी ने आरोप लगाया है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी सरकार सतर्क नही है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आई डी भंडारी ने शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि इस तरह सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की कोशिश रहती है कि विधानसभा भवन जैसे गरिमा से जुड़े स्थानो को निशाना बनाये और बार बार चेतावनी के बाद भी सरकार सतर्क नही हुई है। जिसका फायदा ऐसे शरारती तत्व उठा रहे है।
भंडारी ने कहा कि सरकार को गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए और ऐसे कार्य करने वाले लोगो तक पहुंच कर उन्हे सजा सुनिश्चित करनी चाहिए। ताकि आम जनता मे शाति व सुरक्षा की भावना कायम रहे।
बाइट,,,आई डी भंडारी, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी ।